लोकसभा चुनाव: बालियान में अबतक पड़े इतने फीसद वोट

लोकसभा चुनाव: आज 17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर खुद के लिए सरकार चुनने का दिन है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

बालियान

आज 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. बिहार की 4 सीट, छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2 जबकि महाराष्ट्र की 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 9 ऐसे राज्य जहां पहले चरण में ही चुनाव खत्म हो जाएगा. यानी अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षदीप में सभी सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.

बालियान के आरोप निराधार: UP CEO

बीजेपी सांसद संजीय बालियान के फर्जी वोटिंग के आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है. यूपी के CEO ने बालियान के आरोपों को खंडन करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले की जानकारी ली गई है और किसी को भी बिना पहचान कराए वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. बालियान ने मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था और आयोग से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद बालियान के आरोपों पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आई है.

11 बजे तक पड़े इतने फीसदी वोट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 25 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 24 फीसदी, नोएडा में 25 फीसदी, बागपत में 26 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 27 फीसदी, सहारनपुर में 24 फीसदी, मेरठ में 25 फीसदी, बिहार के जमुई में 19 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 38 फीसदी, नगालैंड 41 फीसदी, मेघालय 27 फीसदी, मिजोरम में 30 और मणिपुर में 35 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

आज 20 जिलों में हो रहे हैं लोकसभा के चुनाव जानें किसने कहां से की वोटिंग

तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट से टीआरएस ने इस बार मौजूदा सांसद कलवकुंतला कविता को चुनावी मैदान में उतारा है. वह जब आज वोट डालने पहुंचीं तो वहां मौजूद महिला मतदाताओं ने अपने क्षेत्र में सुविधाओं की कमी की शिकायत उनसे की. इस सीट पर लोगों के बीच कविता को लेकर काफी गुस्सा है, यही वजह है कि इस बार उनके खिलाफ 185 से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. कविता राज्य के मुख्यमंत्री और TRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी हैं.

9 बजे तक 14 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक 18 फीसदी मतदान हो चुका है. इसके अलावा मिजोरम में 17 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 10.2 फीसदी, मणिपुर में 15.6 फीसदी, तेलंगाना में 10.6 फीसदी, अंडमान निकोबार में 6 फीसदी, असम में 10 फीसदी, अरुणाचल में 13 फीसदी मतदान हो चुका है. देशभर में औसतन 14 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं. आज 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, आठ लोगों की मौत

बुर्के में वोटिंग पर बढ़ा विवाद

लोकसभा चुनाव में कैराना सीट से सांसद तबस्सुम हसन भी वोट डालने पहुंचीं. हसन ने संजीव बालियान के बयान पर कहा कि वह हमेशा से काफी बदतमीज रहे हैं. उन्हें मुस्लिम महिलाओं को बुर्का हटाकर वोट देने के लिए कहने का कोई अधिकार नहीं है. कैराना से इस बार गठबंधन की उम्मीदवार हसन ने कहा कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है और किसी संदेह की स्थिति में सभी का वोटर आईडी कार्ड चेक किया जाता है. बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा था कि मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर बुर्का पहने वोट डालने आईं महिलाओं की जांच नहीं की जा रही है और वहां फर्जी वोट डाले जा रहे हैं.

 

LIVE TV