लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में 117 लोकसभा सीटों पर कुल 66% हुआ मतदान !

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को देशभर में 117 सीटों पर कुल 66 फीसदी मतदान हुआ. बता दें कि पहले दो चरण में  69.45% और 69.43% वोट डाले गए थे.

इस दौर में गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल थीं. 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की इन 117 सीटों में 2014 के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की.

बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गया था. इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं.

एयरपोर्ट पर लाखों के बैग के साथ दिखीं मान्यता दत्त, फैशनएबल अंदाज में नजर आईं !

तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये थे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

इस चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद हो गई. अमित शाह जहां गुजरात के गांधीनगर से मैदान में हैं.

तो वहीं इस चरण में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें कि इस चरण में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

 

LIVE TV