लोकसभा चुनाव के साथ देश के कई स्थानों पर विधानसभा चुनाव

पहले चरण के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. इन राज्यों में ओडिशा की 28 सीटें, अरुणाचल की 60 सीटें, आंध्र प्रदेश की 175 सीटें और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटें शामिल हैं. तेलंगाना के अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आंध्र की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भी पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव

4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग

– आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

– अरुणाचल की 60 सीटों पर वोटिंग

– ओडिशा की 28 सीटों पर वोटिंग

– सिक्किम की 32 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की जीने वाली स्याही जानें आती कहां से हैं, कितनी है कीमत

आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार ने EVM फेंक दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य की 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग हो रही है. यहां के अनंतपुर जिले में जनसेना उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर EVM को उठाकर जमीन पर पटक डाला, जिसके तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके पीछे क्या वजह रही, इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

टीडीपी का सरकार बनाने का दावा

आंध्र प्रदेश के IT मंत्री और टीडीपी नेता नारा लोकेश ने अमरावती ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि मंगलागिरी विधानसभा सीट पर हमें बड़ी जीत मिलेगी, साथ ही पूरे राज्य में टीडीपी फिर से चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होगी. लोकेश ने कहा कि मुझे अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है और जनता को मुझपर पूरा विश्वास है. आंध्र में Lok sabha elections के साथ Assembly Elections भी हो रहे हैं. नारा लोकेश सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रहबाबू नायडू के बेटे हैं.

YSR कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के कडपा में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस बार बदलाव चाहते हैं. आंध्र में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. जगन की पार्टी का मुकाबला चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से है.

LIVE TV