लोकमंगल दिवस: महापौर के सामने आईं कुल 80 शिकायतें, कहीं गंदगी तो कोई एक आईडी पर दो गृहकर के नोटिस आने से है परेशान

लखनऊ: अप्रैल माह के तृतीय मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 5 और जोन 6 में किया गया। जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

लोक मंगल दिवस के दौरान केएस रस्तोगी निवासी कल्याणपुर ने महापौर को बताया कि उनके घर के आस पास सफाई नहीं हुई है जिसपर महापौर ने तत्काल सफाई कराकर फ़ोटो भेजने के लिए निर्देशित किया।

वहीं हैदरगंज द्वितीय वार्ड के मोनार्क सिटी निवासी रश्मि ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके इलाके में फॉगिंग नहीं हो रही है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को त्वरित फॉगिंग कार्य कराने के निर्देश दिए।

वहीं अम्बेडकर नगर के विशेस्वर नगर निवासी सोहनलाल वर्मा ने महापौर को बताया कि उनके घर की गली में कुछ लोगों ने अवैध मकान और दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रखा है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी और नगर अभियंता को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वहीं समीर कुमार भट्टाचार्य निवासी नारायणपुरी कृष्णा नगर ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके एक भवन का गृहकर के दो आईडी पर 2 बिल आ रहे है, साथ ही बिल जमा करने के बाद भी कुर्की का नोटिस आ रहा है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को तत्काल प्रपत्रों की जांच कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान कुल 80 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 20, कर विभाग की 11, स्वास्थ्य की 9, मार्गप्रकाश की 16, जलकल की 13, अतिक्रमण की 05 एवं उद्यान की 5, पशुचिकित्सा अधिकारी की 01 एवं अन्य की 3 शिकायत पंजीकृत की गयी। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, यमुनाधर चौधरी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, सुधीर मिश्रा, श्रवण नायक, संतोष राय, राम नरेश रावत, रेखा भटनागर, अन्नू मिश्रा, रेखा सिंग, मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।

LIVE TV