लॉन्चिंग से पहले Maruti Suzuki XL6 की तस्वीरें हुई लीक…

जल्द ही भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई 6 सीट वाली प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) XL6 लॉन्च होने वाली है. लॉन्चिंग से पहले Maruti Suzuki XL6 की तस्वीरें लीक हो गई हैं.

 

 

बतादें की मारुति सुजुकी की XL6 21 अगस्त को लॉन्च होने वाली है, और यह कार नेक्सा के जरिये बेची जाएगी. इसकी ऑनलाइन तस्वीरें जो लीक हुई हैं उससे पता चल रहा है कि इस कार में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ड्यूल-टोन बंपर और वील आर्च के चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग होगी.

प्रयागराज : एसडीएम कोर्ट बना लड़ाई का मैदान, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट…

खबरों के मुताबिक Maruti Suzuki XL6 के पीछे नेक्सा का बैज दिया गया है. इसके दरवाजे, पीछे का गेट, अलॉय वील्ज और पीछे की लाइट्स स्टैंडर्ड अर्टिगा जैसे हैं. कार पर गौर करें तो यह कंपनी की 7 सीट वाली एमपीवी अर्टिगा पर आधारित है. हालांकि अर्टिगा के मुकाबले इसके लुक और कैबिन के कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

लेकिन लीक तस्वीर में नई कार का साइड और रियर लुक दिख रहा है. एक्सएल6 में बड़ी ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प और नया बंपर जो इसे एक अलग लुक दे रहा है, यानी फ्रंट लुक में अर्टिगा के मुकाबले इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

दरअसल मारुति XL6 का इंटीरियर ब्लैक कलर में होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कंपनी की यह नई कार स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस हो सकता है. कैबिन को स्टैंडर्ड अर्टिगा से अलग बनाने के लिए कंपनी एक्सएल6 के अंदर कुछ और प्रीमियम टच देगी. वहीं मारुति की इस नई कार में 1.5-पेट्रोल इंजन होगा, जो इससे पहले कंपनी ने सियाज और अर्टिगा में दिया है. सबसे खास बात यह है कि यह इंजन BS-6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा. इसकी कीमत 8 लाख रुपये से साढ़े 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

 

 

LIVE TV