लॉकडाउन के समय में Hyundai की गाड़ियों पर मिल रहा है डिस्काउंट,जानें कीमत!

नई दिल्ली।इस समय देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन की लागू किया गया है ,ऐसे वक्त में भारत की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी Hyundai न्यू मॉडल  के साथ अपडेट किया गया हैं।

इसमें सिर्फ i20 डीजल अकेला ऐसा मॉडल है जिसे अभी तक BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक के अनुरूप अपडेट नहीं किया है। हालांकि, अब सरकार ने BS4 कारों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद थोड़ी राहत मिली है। जिसमें बचे हुए स्टॉक का केवल 10 फीसदी बेचा जा सकता है और वह भी दिल्ली एनसीआर में इसकी बिक्री नहीं होगी।

ऑनलाइन खरीद पर छूट
हालांकि ऐसे समय में जब लॉकडाउन लागू है और ग्राहक अपने अपने घरों से निकल कर शोरूम नहीं आ पा रहे हैं, ह्यूंदै ने बिक्री बढ़ाने के लिए, हाल ही में अपना एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका नाम है Click to Buy (क्लिक टू बाय)। कंपनी अपने इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये कार खरीदने पर आकर्षक ऑफर और छूट प्रदान कर रही है। ह्यूंदै अपने कई मॉडल्स पर अप्रैल के महीने में एक लाख रुपये तक के डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। यहां जानते हैं कि Hyundai के कौन से मॉडल्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Santro
हैचबैक सेगमेंट में एंट्री लेवल और काफी लोकप्रिय कार Hyundai Santro को कंपनी ने वर्ष 2018 में रीलॉन्च किया था। इस कार में 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 69 bhp का पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ह्यूंदै सैंट्रो को कंपनी की वेबसाइट पर 40,000 तक के बेनिफिट्स के साथ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कॉर्पोरेट, एक्सचेंज और अन्य फायदे भी दे रही है।

आपको भी अगर जल्द करने है हाथ पीले तो… बस करे ये उपाय

Hyundai Grand i10
Hyundai Grand i10 की खरीद पर ग्राहकों को 45,000 तक के फायदा मिल रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट, एक्सचेंज और अन्य लाभ भी दिया जा रहा है। कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय कार को वर्ष 2013 में लॉन्च किया था और तब इसे लोगों की पसंद बना हुआ है बाजार में उपलब्ध है। Grand i10 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मिलती थी। लेकिन Grand i10 NIOS की लॉन्चिंग के बाद Grand i10 में डीजल इंजन को बंद कर दिया गया। वर्तमान में Grand i10 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios को ग्रैंड i10 का नेक्सट जेनरेशन मॉडल कहा जा सकता है। Grand i10 की तुलना में Nios में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। Nios पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मिलती है। फिलहाल इस मॉडल का सिर्फ पेट्रोल इंजन BS6 मानकों के अनुरूप अपडेट है। कंपनी ने कहा है कि बाद में डीजल इंजन भी BS6 मानकों के अनुरूप अपडेट किया जाएगा। वर्तमान में Hyundai Grand i10 Nios की खरीद पर 25,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।

 

LIVE TV