लॉकडाउन के बीच ऐसे मिलेगा आपको खाना, जानें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया ने कमर कस ली है. पूरी दुनिया इस कहर से परेशान है।विश्व को कोई भी देश इस वायरस से अभी तक निजात नहीं पा सका है। इसी को देखते हुए मंगलवार रात 8 बजे पीएम मोदी ने पूरे भारत को बंद कर दिया है। आने वाले 21 दिनों के लिए बर बाजार, जिम, पार्क सब बंद कर दिए हैं। लेकिन कुछ लोगों के दिल में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अब हम खाना कैसे खाएंगे तो आप सभी इससे परेशान ना हो घर कर सामान पहुंचाने की बात की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन जरूर किया है, लेकिन इस दौरान इस बात का ध्‍यान रखा है कि खाने की सप्‍लाई जारी रहे. किसी को भूखे न रहना पड़े. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से सभी राज्‍य सरकारों के मुख्‍य सचिव और डीजीपी को आदेश जारी किया गया है कि खाने की सप्‍लाई जारी रहनी चाहिए. इसमें किसी तरह का गतिरोध न आने पाए. गृह मंत्रालय की ओर से जो पत्र जारी किया गया है, उसमें राज्‍य सरकारों से साफ तौर पर कहा गया है कि खाना मंगाने के लिए एक हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया जाए. यानी जब हेल्‍पलाइन नंबर जारी हो जाएगा, तो आप घर से बैठकर ही अपने मोबाइल से फोन करेंगे और खाना आपके घर तक आ जाएगा. यह इसलिए भी जरूरी है कि लॉकडाउन का लोग ठीक से पालन करें और सुरक्षित रहें, यह तभी होगा, जब उन्‍हें खाना मिलेगा, नहीं तो संकट घटने की बजाय बढ़ भी सकता है, इसकी भी आशंका है. यानी आपको कहीं जाना न पड़े, दुकान या बाजार कहीं भी, आपको बस फोन करना है और जल्‍दी से जल्‍दी खाना आपके घर पहुंच जाएगा.

IPL 2020 होगा या नहीं इस बात पर सामने आया BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का यह बयान

हालांकि इस बीच सबसे पहले दिल्‍ली सरकार की ओर से एक हेल्‍पलाइन नंबर जारी भी कर दिया गया है. जहां आप फोन कर अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं. ये पुलिस का हेल्‍पलाइन सेंटर नंबर है और इसका नंबर 011-23469526 है. इस नंबर को आप अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं और दिन रात जब भी चाहें यानी 24 घंटे कभी भी फोन कर सकते हैं. हालांकि यह खाना मंगाने का नंबर नहीं है, उसके लिए जल्‍द ही दूसरा नंबर जारी किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के बारे में अगर आप कुछ जानना चाहते हैं तो यहां फोन कर सकते हैं.

LIVE TV