लॉकडाउन:नोएडा में महिला ने किया एक ट्वीट, प्रशासन ने की सहायता पीलीभीत में ससुर के पास पहुंचा दी दवांए …

यूपी के नोएडा में रहने वाली एक महिला कनुप्रिया ने सोमवार रात अपने एक ट्वीट से सरकारी अमले और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कनुप्रिया ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सांसद वरुण गांधी समेत प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीएम पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव को ट्वीट किया. महिला ने लिखा कि उनके ससुर पीलीभीत में रहते हैं और वह हृदय रोग से ग्रसित हैं. महिला ने कहा कि 10 अप्रैल तक उनके पास दवा पहुंचनी जरूरी है।कनुप्रिया (Photo: Twitter)

महिला के ट्वीट से शासन से लेकर जिला स्तर तक सरकारी अमला एक्शन में आ गया. शासन द्वारा अगले दिन मंगलवार को महिला को कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया, लेकिन महिला ने कंट्रोल रूम का नंबर लगातार बिजी होने की बात कही।इसपर पीलीभीत डीएम वैभव श्रीवास्तव ने महिला को ट्वीट कर अपना वॉट्सऐप नंबर देकर दवाओं की जानकारी मांगी जिस पर महिला ने डीएम को बताया कि दवाएं लखनऊ में ही मिलेगी. पीलीभीत में यह दवाएं नहीं मिलती हैं और यह दवाएं लखनऊ से पीलीभीत आनी हैं।

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बुधवार को मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला से दवा की जानकारी लेने के बाद सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल से दवाओं के संबंध में जानकारी ली और महिला के ससुर के घर तत्काल दवा पहुंचाने के लिए निर्देश दिए।

IIT खड़गपुर ने मदद को बढ़ाया हाथ,पीएम केअर्स फंड में दिए एक करोड़ रुपये

सीएमओ के निर्देश पर डॉ. आरके सिंह ने बुधवार दोपहर महिला के ससुर के घर जाकर दवा मुहैया करा दी. कुछ देर बाद ही महिला ने डीएम को दवा घर पहुंचने की जानकारी दी. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए दवा उसके घर पहुंचा दी गई है।

LIVE TV