IIT खड़गपुर ने मदद को बढ़ाया हाथ,पीएम केअर्स फंड में दिए एक करोड़ रुपये

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रकोप से लड़ने में मदद करने के लिए पीएम केअर्स फंड में 1 करोड़ रुपये की राशि दान की है. आईआईटी ने पिछले सप्ताह फैकल्टी, गैर-शिक्षण कर्मचारियों के माध्यम से धन जुटाया था।

IIT खड़गपुर

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी किसी भी देश की स्वास्थ्य, जीवन और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है. वर्तमान में 5700 से ज्यादा लोग भारत में इस वायरस से संक्रमित है, वहीं मरने वाले की संख्या 165 से ज्यादा हो चुकी है.

आपको बता दें, सभी शिक्षकों ने पीएम केअर्स फंड में एक दिन की सैलरी देने का फैसला किया है. आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वीरेंद्र तिवारी ने कहा, “सभी कर्मचारियों ने स्वेच्छा से इस राष्ट्रीय फंड के लिए दान किया है. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि लोग बड़ी संख्या में आगे आए हैं और एक सप्ताह के भीतर हम इतनी बड़ी राशि जमा कर पाए. इस बारे में हमने बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी सूचित किया है”

ग्रेजुएट्स कैंडिडेट के लिए IOCLमें आई वैकेंसी,जानें आवेदन की प्रक्रिया

पीएम केअर्स फंड में कई शैक्षणिक संस्थान सामने आए हैं. आपको बता दें, JNU के नियमित शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के एक दिन के वेतन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में देने का फैसला किया था।सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिए 21 लाख देने का फैसला किया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील और देश की पर‍िस्थ‍ितियों को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय कर्मचारियों ने पीएम केअर्स में 10,40,60,536 की राश‍ि दान की है।

LIVE TV