लेडी डॉन को बरेली STF और सुरसा पुलिस ने पकड़ने में पाई सफलता, बड़ी गाड़ियों से लिफ्ट लेकर करती थी लूट
REPORT-ADARSH/Hardoi
हरदोई पुलिस और बरेली STF ने एक शातिर क्रिमिनल और इनामी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. लेडी डॉन के नाम से मशहूर यह शातिर 2018 में लिफ्ट लेकर एक गाड़ी को लूटने के मामले के बाद फरार चल रही थी.
पुलिस ने इस पर इनाम भी घोषित कर रखा था जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है पुलिस ने STF की मदद से इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तस्वीरों में हरदोई की सुरसा पुलिस की हिरासत में खड़ी यह नकाबपोश महिला बेहद शातिर किस्म की है रति नाम की महिला का गृह जनपद शाहजहांपुर है.
बकौल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक 2018 में लिफ्ट लेने के बहाने इसने एक गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
दहेज़ में मोटरसाइकिल न देने पर लड़के वालों ने किया शादी से इंकार, युवती ने लगाई मदद की गुहार
इसके अलावा इस पर कई मामले पहले से दर्ज हैं पुलिस को इसकी काफी सरगर्मी से तलाश थी. पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
बरेली STF और सुरसा पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।