दहेज़ में मोटरसाइकिल न देने पर लड़के वालों ने किया शादी से इंकार, युवती ने लगाई मदद की गुहार
Report – Vishal Singh/Gonda
दहेज लोभियों द्वारा जिंदगी लेने की तो खबरें आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन आज जो खबर आप देख रहे जा रहे हैं, उसने जीते जी एक लड़की के अरमान तोड़ दिए और एक घर की इज्जत तार – तार कर दी.
निकाह के लिए मुकर्रर हुई तारीख से महज दो दिन पहले लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया।
यूपी के गोंडा से सामने आई इस खबर में लड़के वालों ने रिश्ता सिर्फ इसलिए तोड़ दिया कि उनको दहेज में कुछ और रुपए व एक मोटर साइकिल चाहिए थी जो लड़की का गरीब परिवार न दे सका.
फिर क्या लड़के ने फोन करके निकाह तोड़ने की बात कही और रिश्ता तोड़ दिया। शादी से महज दो दिन पहले टूटे अपने सपनों का दर्द लेकर पीड़िता अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित चांदनी ने बताया कि मेरी शादी 26 तारीख को थी लेकिन शादी करने से लड़के वालों ने मना कर दिया . दहेज मांग रहे थे, गाड़ी मांग रहे थे. जो हम लोग नहीं ले सके इसीलिए मना कर दिया शादी करने से मैं चाहती हूं कि पुलिस कार्यवाही करें और उसी लड़के से मेरी शादी कराएं।
दो दिन बाद जिस बेटी के हाथों में मेहंदी लगनी थी उसी के सूने हाथ लेकर मां रोते हुए एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी।
दरअसल जिले के धानेपुर की रहने वाली पीड़ित चांदनी की शादी गोंडा के ही खोराहंसा निवासी असगर से तय हुई थी और कल यानी 26 जून को बकायदा रस्मो रिवाज के साथ इन दोनों का निकाह होना था.
लेकिन निकाह की मुकर्रर तारीख से 2 दिन पहले ही लड़के वालों ने दहेज की मांग रखते हुए रिश्ता तोड़ दिया।
एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता की मां तनीजा ने रोते हुए बताया कि मोटर साइकिल और कुछ रुपयों के लिए जवाब दे दिया सिर्फ 2 दिन पहले जबकि हम लोग ने सारी तैयारी कर ली थी यहां तक कि कार्ड भी लोगों में बांट दिए थे .
गाजियाबाद के विजयनगर में अज्ञात लड़कों ने की गार्डों की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
हमारी इज्जत चली गई है हम गरीब लोग हैं मोटरसाइकिल नहीं दे सकते हैं इसलिए हम मर जाएं वही हम लोग के लिए अच्छा है क्योंकि पुलिस भी कोई कार्यवाही नही कर रही है और लड़का अपने पूरे घरवालों के साथ फरार है।
इस पूरे मामले पर जिले के एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और और पीड़िता ने अपनी बात रखी है इस मामले में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।