लीबिया में 14 सितंबर को अगवा किए गए 7 भारतीय रिहा, मोदी सरकार के एक्शन से सभी सुरक्षित
लीबिया में अगवा किए गए 7 भारतीयों को रिहा कर दिया गया है। ट्यूनीशिया में भारतीय राजदूत ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि आतंकवादियों ने पिछले महीने 14 सितंबर को इन सभी को अगवा किया गया था। इन भारतीयों का अपहरण उस समय कर लिया गया, जब वे भारत वापस लौटने के लिए त्रिपोली हवाईअड्डे जा रहे थे। आपको बता दे कि इन सभी भारतियों का अपहरण गुरुवार को हुआ था । ये सभी भारती ज्यादातर आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात के रहने वाले हैं। ये सभी कंस्ट्रक्शन और ऑयल कंपनी में काम कर रहे थे।
वही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था, ”ये सभी सात भारतीय लीबिया के अशवरीफ नाम की जगह से अगवा किए गए हैं. ये सभी कंस्ट्रक्शन और ऑयल कंपनी में काम कर रहे थे. अभी अगवा हुए नागरिकों की सकुशल रिहाई को लेकर वहां की सरकार से बातचीत की जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि इन्हें अगवा किसने किया है.”