
रिपोर्ट -अमित रतूडी
उत्तराखंड : बीती देर रात को सहस्त्रधारा रोड पर एक बुटीक संचालिका को कार सवार कुछ बदमाशों ने लगातार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया |
मृतका शमरजहाँ अपना बुटीक बंद कर घर जा रही थी उसी वक़्त बदमाशों ने गोलियां बरसाई | महिला को अस्पताल तो पहुंचाया गया लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया |
मामला राजधानी के पॉश इलाके का है | जब शमरजहां अपना बुटीक बंद कर घर जा रही थी उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर लगातार फायरिंग की गई |
कल से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट !
मामले को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों की पकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी की लेकिन पुलिस की गिरफ्त में बदमाश अभी तक भी नहीं आ पाए हैं | बताते चलें कि मृतिका शमरजहाँ दो गोलियां लगने के बाद भी क़रीब 500 मीटर भागी लेकिन फिर गिर पड़ी |
शमर की 4 साल पहले अपने पति से तलाक़ हो चुका है | शमर एक व्यक्ति के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी | पुलिस की मानें तो पूरे मामले के हर पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और तफ्तीश लगातार जारी है।