लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ “माय पैड बैंक” का नाम, बनाया सबसे बड़ा सैनिटरी पैड

REPORT-AJAY MISHRA/Bareilly

बरेली शहर से  mypadbank के नाम से चल  रहे एनजीओ को  लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह एनजीओ अब तक का सबसे लंबा सैनिटरी पैड बनाने का कारनामे को अंजाम दिया है। साथ ही एनजीओ इन दिनों बरेली के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में महिलाओं को पैड के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।

माय पैड बैंक

बनाया सबसे बड़ा सैनिटरी पैड-

आपने पैड तो बहुत से देखे होंगे, मगर ये पैड अपने आप में बेहद खास है और वजह है 22 फ़ीट लंबा और 11 फ़ीट चौड़ा सेनेटरी पैड। 1720 पैड के इस्तेमाल से ये सबसे लंबा पैड तैयार किया गया है।

अवैध संबंधों में हुई थी ट्रक ड्राइवर की हत्या, दोस्त की पत्नी बनी हत्या की वजह

लिम्का बुक में दर्ज हुआ नाम-

पिछले काफ़ी वक़्त से सैनेट्री पैड को लेकर जागरूकता अभियान चलाने वाले इस गैर सरकारी संगठन के संचालक चित्रांश सक्सेना ये अवार्ड जीतकर बेहद खुश हैं।

एक बॉलीवुड फ़िल्म से उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिली। उनका मकसद देश प्रदेश के लोगों को पैड को लेकर जागरूक करना है।

LIVE TV