लिपस्टिक को लॉन्‍ग लास्‍टिंग रखने में मददगार हैं ये टिप्‍स, बढ़ जाएगी होठों की सुंदरता

लिपस्टिक को लॉन्‍गचेहरे की खूबसूती बयां करते हुए जितने भी नग्‍में बने उसमें होठों का जिक्र जरूर हुआ है। सुंदर होंठ, चेहरे को आकर्षित बनाते हैं। अट्रैक्‍टिव लुक पाने के लिए हम होठों पर लिपस्टिक लगाते हैं। लिपस्टिक हमारे मेकअप-किट का जरूरी हिस्‍सा होती है। पार्टी हो या ऑफिस घर से निकलने से पहले अमतौर पर लड़कियां लिपस्टिक लगाती ही हैं।लेकिन हर रोज यही सोचती हैं कि लिपस्टिक को लॉन्‍ग लास्टिंग कैसे रखें।

लिपस्टिक लगाना तो नॉमर्ल है इसका देर तक टिके रहना बड़ी बात होती है। स्पेशली पार्टी और फंक्‍शन्‍स में सबसे बड़ी चिंता होती है कि लिपस्टिक छूट न जाए। स्‍टार्टर खाते समय या पानी पीते समय ध्‍यान इसी बात पर रहता कि लिपस्टिक पर असर न हो।

कई बार तो मंहगी या ब्रैंडेड लिपस्टिक खरीदने पर भी जोर देते हैं, जो लॉन्ग लास्टिंग रहे। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपेके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स लाए हैं जिनकी मदद से आप लिपस्टिक को लॉन्‍ग लास्टिंग रख सकेंगी।

लिपस्टिक को लॉन्‍ग लास्टिंग रखने के टिप्‍स-

  • इसकी शुरुआत होठों की केयर करने से शुरू होगी। होठों की डेड स्किन हटाने के लिए स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करें।
  • प्रतिदिन नॉनआयली लिप-बाम का इस्‍तेमाल करें।
  • काले होंठ हों तो इन पर फाउंडेशन या कंसीलर का प्रयोग करें। इनसे होठों का रंग साफ होने लगेगा।
  • बोल्‍ड लिपस्टिक का इस्‍तेमान करना चाहती हैं तो कंसीलर की मदद से होठों पर आउटलाइन करें। ऐसा करने से लिपस्टिक फैलती नहीं है।
  • लिपस्टिक को ब्रश या उंगलियों की मदद से होंठों पर लगाएं।
  • लिपस्टिक की तुलना में लि-लाइनर ड्राई होता है, जितना हो सके इसका प्रयोग करें।
  • लिपस्टिक लगाते समय टिशू पेपर हमेशा साथ में रखें। लिपस्टिक फैल जाने पर टिशू पेपर की मदद से पोंछ कर फाउंडेशन का इस्‍तेमाल करें।
  • लिपस्टिक को अच्‍छा और अट्रैक्‍टिव लुक देने के लिए इस पर लिप-ग्‍लॉस लगा सकती हैं।
  • मार्केट में कोई भी लिप-ग्‍लॉस नहीं उपलब्‍द्ध है जो पूरे दिन चले। विज्ञापन ऐसा केवल बिक्री बढ़ाने के लिए दिखाया जाता है कि लिप ग्लॉस या लिपस्टिक 247 चलेगी। इसे लॉन्ग लास्टिंग रखने के लिए आपको होंठों के बीच में लिपिस्टिक का इस्‍तेमाल ज्‍यादा करना पड़ेगा। इससे आपको ग्लॉसी लुक भी मिलेगा।
LIVE TV