कभी भूल से भी न जाएं इस जगह, मिलते हैं लाशों के पहाड़  

अगर किसी को घूमने का प्लान बनाना होता है तो दिमाग में सबसे पहले पहाड़ों का ही ध्यान आता है. पहाड़ों में खूबसूरती के साथ-साथ सुकून और शांति भी होती है. पहाड़ों की कल्पना करते ही मन एक्साइटमेंट और रोमांच से भर जाता है. लेकिन एक ऐसा पहाड़ है, जिसके बारे में जाने का तो कभी नहीं सोचेंगे. सपने में भी इस पहाड़ के बारे में जानने का भी ख्याल कभी नहीं आएगा. इस जगह लाशों के पहाड़ मिलते हैं.

लाशों के पहाड़

हांगकांग के पश्चिमी इलाके पोख फू लाम की एक जगह है, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे. इस जगह के पास एक पहाड़ है. यह पहाड़ इंसानों की कब्रों से मिलकर बना हुआ है. इस पहाड़ पर दूर-दूर तक कब्र ही क़ब्र दिखाई देती है.

दरअसल यह पहाड़ कई कब्रो से मिलकर बना हुआ है. इस पहाड़ पर कई लाशों को दफनाया गया है. इस जगह पर एक कब्र से दूसरी कब्र तक जाने के लिए लोगों को सीढ़ियों का इस्तेमाल करना होता है.

इस स्थान को साल 1882 में बनाया गया था.  तब से यह सिलसिला शुरू हुआ है. इस जगह पर तब से लेकर आज तक कई लाशें दफनाई गई है. इसे पहले चाइनीज क्रिश्चिन सिमिट्री भी कहा जाता था.

आज भी लोग यहां पर लाशें दफनाते है और यहां कब्रों का पहाड़ बड़ा होता जा रहा है.

LIVE TV