लावा कंपनी वापस इंडिया लायेगा अपना कारोबार,इतने करोड़ का होगा निवेश…
नई दिल्ली।कोरोना वायरस के चलते प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा इस बात का जिक्र किया गया था कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग पर जोर दिया गया है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए लावा मोबाइल कंपनी ने चीन से अपना कारोबार वापस भारत ला रही है।ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में हाल ही में किये गये नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।
कंपनी ने अपने मोबाइल फोन विकास और विनिर्माण परिचालन को बढ़ाने के लिये अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है. लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हरी ओम राय ने कहा, ‘‘ मोबाइल डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे कम से कम 600 से 650 कर्मचारी हैं. हमने अब डिजाइनिंग का काम भारत में ट्रांसफर कर दिया है. ”
कोरोना संकट:Zomato कर्मचारियों पर गिरेगी गाज,ऐसे होगी छंटनी…
उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनिया भर में करते रहे हैं. यह काम अब भारत से किया जायेगा.’’ भारत में लॉकडाउन अवधि के दौरान लावा ने अपनी निर्यात मांग को चीन से पूरा किया।
राय ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किये जायें. भारतीय कंपनियां मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही हैं. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से हमारी स्थिति में सुधार आयेगा. इसलिये अब पूरा कारोबार भारत से ही किया जायेगा.’’