लाल लहंगे में जमकर नाची प्रियंका की जेठानी, GoT की एक्ट्रेस पर फिदा हुए फैंस

मुंबई.अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के दौरान उनकी होने वाली जेठानी सोफी टर्नर चर्चाओं में रहीं. मशहूर टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस अपने शो की वजह से भारत में पहले से ही काफी मशहूर थीं, ऐसे में शादी में उनका इंडियन अवतार में नज़र आना फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Game Of Thrones actress Sophie Turner Dancing

प्रियंका की संगीत सेरेमनी में सोफी टर्नर इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में जमकर नाचीं. लाल और सुनहले रंग के लहंगे में वो बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. उन्होंने अपने माथे पर मांग टीका भी पहना था. सोफी के इस लहंगे को मशहूर डिज़ाइनर अबु जानी संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है. सोफी टर्नर ने जो जूती पहनी हुई है वो Needledust की है.

https://www.instagram.com/p/Bq7Y0OOF1s2/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. शादी में चोपड़ा परिवार और जोनास परिवार ने खूब मस्ती भी की. प्रियंका ने पहले मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की और उसके अगले दिन संगीत सेरेमनी की. शादी की इन रस्मों में दोनों ही परिवारों ने जज़्बे के साथ शिरकत. खासकर संगीत सेरेमनी में, जहां जोनास और चोपड़ा परिवार के बीच डांस कॉम्पिटीशन हुआ.

मुंह की गंदगी बन सकती है र्यूमेटॉइड अर्थराइटिस का कारण, जानें क्यों

इसके अलावा संगीत सेरेमनी से ऐसी भी तस्वीरें आईं, जिनमें प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ स्टेज पर थिरकती नज़र आईं. खास बात ये रही कि दोनों परिवारों ने प्रियंका और निक की मोहब्बत के सफर को गानों और डांस के ज़रिए सबके सामने पेश किया.

LIVE TV