लार-मुक्त गेंद को चमकाने के लिए इसका करेंगे प्रयोग,जानें पूरी खबर…

ऑस्ट्रेलियाई निर्माता कंपनी कूकाबूरा ने एक मोम ऐप्लिकेटर बनाया है जिससे आप गेंद को बिना पसीने और थूक की मदद से चमका सकते हैं।जिसका इस्तेमाल खास तौर पर गेंद की शाइनिंग को बनाए रखने के लिए किया जाएगा।कोरोना महामारी के चलते गेंदबाज गेंद की चमक को बरकरार रखने के लिए लार और पसीने के पारंपरिक उपयोग से बच सकते हैं।

कि इस बेहद संक्रामक बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जा सकती है। रिपोर्टों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की निगरानी में कृत्रिम चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है।
कूकाबुरा समूह के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने पीए समाचार एजेंसी से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा का शोध एवं विकास केंद्र गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है। हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिए खास तरह का वैक्स फार्मूला तैयार किया है। ’

पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 3900 नए मामले…

यह है वैक्स फॉर्मूला :
खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिए इस स्पंजनुमा वस्तु को उस पर लगाएंगे जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को पोशाक पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है। नए विकल्प के एक महीने में उपलब्ध होने की संभावना है। हालांकि इसे पहले मैच के हालात में परख करना जरूरी होगा। फिलहाल तो कोरोना के चलते मैच स्थगित चल रहे हैं।

 

LIVE TV