
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले 3900 सामने आए हैं। 195 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना के 46,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 32,138 सक्रिय हैंं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या अब तक भारत में सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46,433 हो गई है। जिसमें 32,138 सक्रिय हैं, 12,727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है।
#WATCH People line up outside a liquor shop in Delhi's Laxmi Nagar. Delhi Government has imposed a "Special Corona Fee" of 70% tax on Maximum Retail Price of the liquor. pic.twitter.com/rRnk1cuPCr
— ANI (@ANI) May 5, 2020
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक शराब की दुकान के बाहर लोग सुबह से ही लाइन में लग गए हैं। दिल्ली सरकार ने ‘विशेष कोरोना शुल्क’ के तौर पर शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 फीसदी का कर लगाया है।
3900 #COVID19 cases & 195 deaths have been reported in the last 24 hours, the largest spike till now in both: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/Wi2KQBflAr
— ANI (@ANI) May 5, 2020