
रिपोर्ट – विनोद कुमार
चित्रकूट: बिजली विभाग आज फिर एक संविदा लाइनमैन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है । लाइन ठीक करते समय बिजली चालू करने से लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया| जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
घटना बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के रुखमा गांव की है जहां संविदा लाइनमैन चुनकौना लाइन ठीक करने के लिए सीड डाउन लिए था पर ऑपरेटर ने आधे समय मे ही सीड डाउन वापस ले लिया जिससे लाइनमैन हाईटेंशन पॉवर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलावस्था में लाइनमैन को जिला अस्पताल लाया गया जहां से हालत नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
पति द्वारा घर में 7 दिन से भूखी-प्यासी क़ैद पत्नी को पुलिस ने बचाकर खुद खिलाया खाना !
विद्युत विभाग अधिशाषी अभियंता अहिबरन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है । लाइनमैन को जिला अस्पताल लाया गया है लेकिन स्थिति नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
हमने जेई और एसडीओ को घटनास्थल मौके पर भेज दिया है जो भी जांच में आता है शीघ्र ही डियूटी कर रहे कर्मी के ऊपर कार्यवाई करेंगे । फिर घायल लाइनमैन की दवा करवायी जा रही है।
लाइनमैन के साथ हुई ये पहली घटना नही है बल्कि ऐसे ही लापरवाही के चलते पहले भी कई लाइनमैनों की जान तक जा चुकी है। किन्तु विभाग ने आज तक सबक नही लिया है।