लाईको ने भारत में 85 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, लेकिन…

लाईकोनई दिल्ली। चीन की इंटरनेट और प्रौद्योगिकी समूह लाईको ने भारत में 85 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद कहा है कि कंपनी का परिचालन देश में जारी रहेगा और कारोबार समेटने का उसका कोई इरादा नहीं है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “लाईको के लिए भारत प्रमुख रणनीतिक बाजारों में से एक है, इसलिए हमारी यहां से बाहर निकलने की कोई योजना नहीं है। पिछले एक सालों में लाईको ने बाजार में मान्यता प्राप्त की है और हमारा प्रारंभिक चरण सफल रहा है।”

इससे पहले दिन की शुरुआत में कंपनी के एक वरिष्ठ सूत्र ने 85 फीसदी कर्मचारियों को निकाले जाने की पुष्टि की थी।

सूत्र ने यह भी कहा कि कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी (स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार) अतुल जैन और मुख्य परिचान अधिकारी (इंटरनेट एप्लिकेशन) देबाशीष घोष को कंपनी छोड़ने को कहा गया है, हालांकि अभी उन्होंने छोड़ा नहीं है।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया, “वास्तविकता में कंपनी आनेवाले हफ्तों में अगली पीढ़ी की टीवी लांच करने की तैयारियों में जुटी है। साथ ही प्रीमियम मॉडल के स्मार्टफोन भी लांच किए जाएंगे। इन सबका एक ही मतलब है कि कंपनी भारत छोड़कर नहीं जा रही है।”

 

LIVE TV