लांच हुआ भारत का पहला स्टीम ओवन, देखें इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स की अग्रणी कम्पनी शार्प ने गुरुवार को अपना पहला सुपर स्टीम ओवन ‘हीलसियो’ और ब्रेड मेकर भारतीय बाजार में उतारा।

शार्प द्वारा जारी बयान के अनुसार हीलसियो सुपरहीटेड ओवन एक ऐसा उत्पाद है, जो माइक्रोवेव और कन्वेक्शन ओवन के गुणों से लैस है। इसमें सुपरहीटेड स्टीम के रूप में एसी तकनीक का उपयोग किया गया है, जो ग्राहकों को कुकिंग करने में आनंद का अनुभव देगी और वह भी उनके भोजन के स्वाद और न्यूट्रिशन के साथ बिना कोई समझौता किए बगैर। हीलसियो सुपरहीटेड ओवन खाने में से अत्यधिक फैट और नमक को कम करता है।

शार्प द्वारा लांच दूसरा प्रॉडक्ट ब्रेड मेकर है और यह फुली आटोमेटिक उत्पाद ग्राहकों को अलग-अलग तरह की रोटियां और फ्रेंच ब्रेड बनाने की आजादी प्रदान करता है। शार्प ब्रेड मेकर में एक एलसीडी कंट्रोल डिस्प्ले स्क्रीन भी लगा है और यह 12 प्रोग्राम मेन्यू से सुसज्जित है। यह गुण इसे बाजार में अपने तरह का इकलौता प्रॉडक्ट बनाता है।

नए उत्पादों को लेकर शार्प के प्रवक्ता ने कहा, “कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए भारत दुनिया भर में एक बहुत बड़ा बाजार बन गया है। ऐसे मे हम भारत मे अपने ग्राहको को विश्वस्तरीय क्वालिटी और अत्याधुनिक तकनीक से लैस उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लॉन्च के साथ हम भारत में इस सेगमेंट में 50 फीसदी मार्केट शेयर पाने की आशा कर रहे हैं।”

मोदी : “2014 से पहले आजमगढ़ को आतंकियों से जोड़ते थे, पर अब ऐसा नहीं है !”

हीलसियो सुपरहीटेड ओवन की कीमत 64,000 रुपये है और ब्रेड मेकर की कीमत 12,900 रुपये है।

LIVE TV