लांच से पहले लीक हुई Nokia 9 PureView की तस्वीर, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का भी हुआ खुलासा

नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड बनाने वाली कंपनी HMD Global इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को लेकर खासी चर्चा में है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने इस शानदार स्मार्टफोन को इस माह के अंत तक लांच कर देगी।

वहीं इसके लांच से पहले हैंडसेट की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। जिससे हैंडसेट से जुड़े कई अहम राज खुल जाते हैं।

बता दें गूगल एंड्रॉयड एंटरप्राइज कैटलॉग पर Nokia 9 PureView को लिस्ट किया गया है। ख़ास यह है कि इस लिस्टिंग में फोन के फीचर्स के साथ एक तस्वीर को भी शेयर किया गया है। शेयर की गई तस्वीर में हैंडसेट के फ्रंट पैनल की झलक देखने को मिलती है।

खबरों के मुताबिक़ गूगल एंड्रॉयड एंटरप्राइज कैटलॉग पर Nokia 9 PureView की लिस्टिंग के साथ रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को भी साझा किया गया है। तस्वीर में केवल नोकिया 9 प्योरव्यू का फ्रंट पैनल नजर आ रहा है। फ्रंट पैनल पर नॉच मौजूद नहीं है।

लिस्टिंग से नोकिया 9 प्योरव्यू के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चलता है। Nokia 9 PureView में 6 इंच का डिस्प्ले और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। हैंडसेट में एनएफसी सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। कुछ समय पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा था कि Nokia 9 PureView में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बता दें Nokia 9 PureView स्मार्टफोन 18 वाट फास्ट चार्जिंग और बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए लाइट कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीक के साथ आएगा। 24 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित इवेंट के दौरान Nokia 9 PureView से पर्दा उठाया जा सकता है।

अब बात सॉफ्टवेयर की। Nokia 9 PureView स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) के साथ आएगा। गूगल एंटरप्राइज डिवाइस डेटाबेस ने फोन की बैटरी क्षमता और प्रोसेसर से संबंधित जानकारी नहीं दी है। लिस्टिंग को सबसे पहले वेबसाइट MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था।

कपिल शर्मा की शादी में अनजान शख्स ने की बदतमीजी, गले पर काटना चाहा

गौर करने वाली बात यह है कि कंप्यूटर के जरिए गूगल एंड्रॉयड एंटरप्राइज वेबसाइट पर नोकिया 9 प्योरव्यू की लिस्टिंग को एक्सेस नहीं किया जा सकता है। लेकिन मोबाइल डिवाइस से लिस्टिंग को अब भी देख पाना मुमकिन है।

LIVE TV