इस वेडिंग सीजन अपने लहंगे के लिए चूज करें ये कलर, आप भीड़ में नजर आएंगी सबसे अलग

जहां गर्मियों में हल्का रंग कूल लगता है, वहीं सर्दियों में लोगों की चॉइस डार्क कलर्स बन जाती है। जैसे की सर्दियां आने वाली है, ऐसे में शादियों का जोर भी खूब देखने को मिलेगा।

लहंगे का कलर

ब्राइड्स लाइट के बजाएं डार्क कलर्स में अपना वेडिंग लहंगा चूज करती हैं। अगर आपकी शादी भी विंटर सीजन में होने जा रही है और शॉपिंग भी शुरू हो चुकी है तो आपको बता दें कि सिर्फ ब्राइट कलर्स ही नहीं अन्य कई कलर्स भी हैं जो इस विंटर सीजन में ट्रैंड करने वाले है।

चलिए आज हम आपको वेडिंग लहंगे के कुछ कलर्स आइडिया देंगे जो आपको विंटर सीजन में परफेक्ट लुक देंगे।

पर्पल वेडिंग लहंगा

पर्पल यानी एगप्लांट कलर भी विंटर वेडिंग के लिए बैस्ट ऑप्शन है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनम कपूर ने एक फैशन शो में रॉयल पर्पल और गोल्डन कलर के वेडिंग लहंगे में रैपवॉक किया था जो इस विंटर ब्राइड्स की पसंद बनने वाला है।

पेस्टल कलर लहगा

यदि आप सोच रहे है कि पैस्टल कलर्स वेडिंग लहंगा केवल समर में बढ़िया लगता है लेकिन विंटर ब्राइड्स भी पैस्टल कलर्स को खास अहमियत दे रही हैं। पैस्टल कलर लहंगे के साथ आप किसी यूनिक कलर का कॉम्बिनेशन करके उसे वियंर वैडुंग के लिए परफैक्ट चॉइस बना सकती है।

फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर रच दिया ये नया कीर्तिमान, जानकर चौंक जायेंगे आप

ब्लूमिंग ब्लू कलर

ब्लू शेड्स में यह कलर भी दुल्हनों को खूब पसंद आएगा और सर्दियों में खूब ट्रैंड करेगा। विंटर में वेडिंग लहंगे का ब्लूमिंग ब्लू कलर आपको मॉडर्न ब्राइड्स लुक देगा। इसके अलावा अगर आपकी विंटर वेडिंग रात को हो रही है तो आप लाइट ब्लू, आइस ब्लू, पेल ब्लू शेड्स में भी अपना लहंगा चूज कर सकती है।

फायर ऑरेंज

ऑरेंज कलर इंडियन स्किन टोन पर खूब सूट करता है और चेहरे पर अलग ही ग्लो बनाए रखता है। अगर आप भी ब्राइट कलर में लहंगा पसंद करना चाहती है तो फायर ऑरेंज कलर्स वाला लहंगा चूज करें।

LIVE TV