लव-जिहाद को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – जब बुराईयां बाहर आने लगे तो ऐसे कानूनों की पड़ती है जरुरत

अमीर आगा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने अपने कार्यकाल के डेढ़ साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू भी दिया। इस दौरान आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के द्वारा लागू किए गए लव जिहाद कानून की तारीफ की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, “अगर किसी विषय पर कोई कानून लाया जाता है, तो उसके पीछे कई कारण होते हैं। लव जिहाद के मामलों से ज्यादातर लड़कियां परेशान थीं। एक सर्वे में ये बात सामने आई है। लिहाजा ऐसा कानून लाया गया।”

न ही सिर्फ लव-जिहाद बल्कि राज्यपाल ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने किसानों को समझदार बताते हुए कहा कि, “जो भी किसान समझदार हैं, वो इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं। सिर्फ पंजाब के किसान ही प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले जब विधेयक लाया जाता है, तब तो कोई ये नहीं बताता कि किस बात पर समस्या है। अब इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसानों को दिमाग से सोचना चाहिए।”

इसी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, “हमारे समाज, परिवार और निजी स्तर पर अभी भी कई बुराइयां हैं। जब ऐसी बुराइयां बाहर आने लगती हैं, तो लव जिहाद जैसे कड़े कानूनों की जरूरत महसूस होती है। मुझे लगता है कि ऐसी बुराइयों को रोकना हर परिवार की जिम्मेदारी है। ये सावधानी से देखा जाना चाहिए कि बेटे-बेटियां बाहर क्या कर रहे है। किसी प्रतिकूल घटना पर निगरानी रखी जानी चाहिए।”

LIVE TV