लविवि पेपर लीक मामलाः एसटीएफ ने कुलपति से की पूछताछ, मिले बड़े दस्तावेज

रिपोर्ट – मयूर शुक्ला

लखनऊ – लखनऊ विश्वविद्यालय में हुए पेपर लीक मामले में अब एसटीएफ की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। आज एसटीएफ ने एलयू में लगभग 4 घंटे पड़ताल की जिसमें परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार सिंह से जरूरी दस्तावेज इकट्ठा किए गए। इस मौके पर एसटीएफ ने कुलपति से भी पूछताछ की और रिचा मिश्रा से संबंधों के बारे में भी जानकारी ली।

आपको बता दें कि 11 दिसंबर को एलएलबी सेकंड ईयर की छात्रा रिचा मिश्रा का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह परीक्षा से संबंधित प्रोफेसर से प्रश्न पत्र में आने वाले सवालों की पूछताछ कर रही थी। मामला तूल पकड़ता देख विश्वविद्यालय के कुलपति शैलेश कुमार शुक्ला ने आनन-फानन में मामले से संबंधित दो प्रोफेसर आरके सिंह और अशोक सोनकर को बिना किसी जांच के निलंबित कर दिया और एलएलबी की पूरी परीक्षा को निरस्त कर दिया।

जिसके बाद से छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के गेट पर ताला लगाकर दिनभर प्रदर्शन किया उनकी मांग थी कि एक छात्रा की गलती की सजा सभी को क्यों दी जा रही है और उनका कहना था कि कुलपति सामने आए और आश्वासन दे इस तरीके के मामले फिर कभी नहीं होंगे।

यह मामला यहीं नहीं थमा 2 दिन बाद ऑडियो की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि इस मामले में कुलपति शैलेश कुमार शुक्ला का भी हाथ है जिन्होंने आरोपी रिचा मिश्रा से यह बात कही कि वह परीक्षा में उनकी पूरी मदद करेंगे। पूरे दिन चला छात्रों का धरना प्रदर्शन और मीडिया में विश्वविद्यालय की होती किरकिरी को देख मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लिया और जांच एसटीएफ को सौंप दी।

नागरिक संशोधन बिल को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप!

आवाज से ही इस मामले में एसटीएफ ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपनी जांच की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और अब देखना यह है कि कब तक इस मामले का खुलासा होता है और शिक्षा का सौदा करने वाले दोषियों को सजा मिलती है।

LIVE TV