लम्बे अरसे के बाद खत्म हुआ 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार, इन तारीख में होंगी परीक्षा

नई दिल्ली। इस साल कोरोना वायरस की वजह से देश में 10वीं और 12 वीं की बोर्ड की परिक्षाएं रुक गई थी। जिसके बाद आद इन परिक्षाओं की तारीख का ऐलान किया गया है। यह सभी 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। दोनों कक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है।

 

लम्बे अरसे के बाद खत्म हुआ 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार, इन तारीख में होंगी परीक्षा

सीबीएसई ने लंबित बोर्ड परीक्षाओं पर कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर, अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा। परिजन सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार न हो, अभ्यर्थियों को शारीरिक दूरी के नियमों का करना होगा पालन।

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन लागू है। ऐसे में देश भर के स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और मार्च के बाद से परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

पहले बोर्ड ने ये घोषणा की थी कि एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बोर्ड ने लॉकडाउन के चलते और समय की कमी के कारण केवल प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।

शिक्षा नंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीव करके कहा कि प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

 

LIVE TV