अगर बैग में रखेंगी ये चीजें तो ‘लद्दाख’ घूमने का मजा नहीं होगा किरकिरा

अगर आपने लद्दाख घूमने का मन बनाया है तो इन चीजों को बैग में पैक करना बिल्कुल भी न भूलें।

अगर बैग में रखेंगी ये चीजें तो घूमने का मजा नहीं होगा किरकिरा

जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो पैकिंग करने से पहले यह देखना बेहद जरूरी होता है कि आप किस जगह घूमने जा रहे हैं। उस जगह का वातावरण कैसा है। घूमने की जगह देश के भीतर है या बाहर। अगर आप पैकिंग से पहले सारी जानकारी हासिल नहीं करती तो बहुत सी गलतियां कर बैठती हैं और जिसका पछतावा आपको सफर के दौरान होता है।

शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए जानें ब्राइडल ब्यूटी व मेकअप ट्रेंड के बारे में…

वैसे अगर बात लद्दाख की हो तो यह एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर आपको नीला आसमान, विशाल बंजर पहाड़ और झील का साफ सुथरा नीला पानी और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यही कारण है कि अधिकतर लोग मौका मिलते ही यहां आना पसंद करते हैं। यहां की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच लाती हैं, लेकिन यह ऐसी जगह है, जहां पर मौसम मिनटों में बदलता है। आपके भले ही देखने में मौसम गर्म लगे लेकिन अधिकतर लद्दाख का मौसम ठंडा ही होता है। ऐसे में जरूरी है कि लद्दाख जाने से पहले आपकी पैकिंग भी वहां के अनुरूप हो। तो चलिए आज हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो लद्दाख ट्रिप के दौरान आपके बैग में जरूर होनी चाहिए-

मेडिकल किट

जब भी आप कहीं पर भी बाहर जाए तो अपनी सभी जरूरी दवाईयां बैग में कैरी करें। खासतौर से, लद्दाख का मौसम हर किसी को सूट नहीं करता, ऐसे में आप सिक्योरिटी के तौर पर आयोडेक्स, डेटॉल, सिरदर्द की दवा, चक्कर आना और बदन दर्द की दवा, बैंड एड्स, ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की दवा व पेट दर्द की दवा आदि अपने बैग में जरूर रखें। लद्दाख ट्रिप के दौरान आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है।

स्किन का बचाव

लद्दाख के मौसम को देखते हुए अपनी स्किन की प्रोटेक्शन के लिए आप गागल्स, सनस्क्रीन, सरसों का तेल, लिपबाम, मफलर, कैप्स आदि जरूर कैरी करें। लद्दाख में मौसम भले ही ठंडा हो, लेकिन सूरज की हानिकारक किरणें और वहां चलने वाली हवाएं आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

गर्म कपड़े

मौसम में मिजाज को देखते हुए लद्दाख के ट्रिप के लिए आप गर्म कपड़े जरूर पैक करें। लद्दाख में जैकेट्स, स्वेटर्स व वूलन जुराबों के अलावा कुछ लाइट टी-शर्ट व ट्राउज़र भी अपने साथ बैग में जरूर रखें। कई लेयर के कपड़े सर्दी से बचने में ज्यादा कारगर होते हैं इसलिए हो सके तो कई पतले गर्म कपड़े साथ में रखना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

TikTok पर मिला 3 साल पहले साल पहले खोया पति, जानें क्या है पूरी कहानी?

अन्य जरूरी चीजें

लद्दाख जाने से पहले खाने-पीने की चीजों में आप ग्लूकोज, चाकलेट, नट्स, अचार आदि रख सकती है। इसके अलावा अपनी रोजमर्रा में इस्तेमाल आनी वाली चीजों के छोटे पैकेट भी साथ में जरूर रखें। वहीं आप लद्दाख का मैप, फोन चार्जर, आईडी कार्ड और उसकी कुछ कापी व कुछ कैश जरूर रखें। वहां पर आपको फोन की परेशानी हो सकती हैं, इसलिए जरूरी नंबर्स डायरी में नोट करके बैग में रखें।

LIVE TV