
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश यादव के करीबी, सपा सांसद आजम खान की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है और जहां पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी में छापा मारकर किताबे जब्त की थी। अब एक बार फिर से जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी हुई है और इस दौरान पुलिस ने आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है पासपोर्ट के लिए गलत जानकारी देने के मामले में पुलिस अब्दुल्ला आजम से पूछताछ कर रही है।

इससे पहले मंगलवार को भी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर छापा मारा था। इस दौरान मदरसा आलिया की चुराई गई पुस्तकें जौहर अली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद की गई थी।
मंगलवार को रामपुर में भू-माफिया घोषित आजम खान द्वारा स्थापित मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पर छापा मारकर पुलिस ने मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की। आजम इस विश्वविद्यालय के प्रमुख ट्रस्टी हैं।
पुलिस की एक टीम 10 गाड़ियों में मौलाना जौहर विवि पहुंची और सेंट्रल लाइब्रेरी की तलाशी शुरू कर दी। यहां से पुलिस ने कुछ किताबें बरामद कीं। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. आरोप है कि ये सभी किताबें मदरसा आलिया की लाइब्रेरी से चोरी की गई थीं।
छापे के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाहर आकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि मदरसे से चोरी की गईं कुछ किताबें जौहर विवि की लाइब्रेरी से मिली हैं।
सेल्फी लेते हुए उफनती नदी में गिरी युवती, दो युवकों ने बचाई जान !
रामपुर जिला प्रशासन अब सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।





