लगातार दूसरे दिन भी पाकिस्तान कर रहा LoC पर गोलीबारी

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी अग्रिम चौकियों पर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू में थल सेना के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पुंछ, कृष्णा घाटी और मानकोट तथा मेंढर सेक्टरों में सीमा पार से गोलीबारी जारी है। लेकिन भारतीय सीमा के अंदर किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे छोटे हथियारों से संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया। इसके बाद पाकिस्तानी थल सेना ने कृष्णा घाटी, मानकोट और मेंढर सेक्टरों में एलओसी पर मोर्टार से गोले भी दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय थल सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार दिनों में इस तरह का यह तीसरा उल्लंघन है।

उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार करने जा रही ये काम

राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सोमवार को बगैर उकसावे के पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में राइफलमैन मोहम्मद आरिफ शफी आलम खान पठान मारे गये थे। वहीं, शनिवार को पुंछ के मेंढर सेक्टर में एलओसी से लगे बलनोई गांवा में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक असैन्य व्यक्ति घायल हो गया था।

LIVE TV