लखीमपुर में बदमाशों के आगे पस्त हुए अपराधियों के हौसले, लुटेरों ने व्यापारियों से लूटे हजारों

रिपोर्ट:- प्रशान्त मिश्रा/लखीमपुर खीरी
जंहा एक ओर सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही करने की बात कह रही है, हर जिले के आला अधिकारी एक्शन में भी दिख रहे हैं जिसके चलते अपराधियों के हौसले पस्त होते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन लखीमपुर खीरी में एक सरेआम लूट के मामले पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं. जहां मेन रोड पर असलहे के दम पर चार लुटेरों ने व्यापारी से हजारों रुपये लूट लिये.

हत्या

लेकिन मौके पर मौजूद युवक की बहादुरी और  राहगीरों की सहायता से उसने एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसको जमकर पिटाई की  लेकिन तीन लुटेरे मौके से लूट का रूपया लेकर फरार होने में कामयाब हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई है ।

दरअसल ये लूट का मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया का है जहां पर पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं वही इस सरेआम हुई लूट ने पुलिस पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठा दिए हैं। जिसमें पलिया निघासन रोड के इटैय्या ग्राम के पास एक फेरी व्यापारी राकेश राठौर निवासी मोहल्ला अहिरान प्रथम जा रहा था कि तभी उसे चार असलहा धारी लुटेरों ने उसे रोक लिया और उसके पास से बीस हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया।

एसपी ऑफिस के सामने मिली कई दिन पुरानी लाश, हत्या का आरोप

तभी उधर से गुजर रहे सलमान नाम के युवक की नजर व्यापारी और लुटेरों पर पड़ी वह तुरंत उनके पास बहादुरी दिखाते हुए पहुंच गया लुटेरों ने सलमान को भी असलह दिखाकर उसे डराने की कोशिश की लेकिन सलमान ने बिना डरे लुटेरों पर टूट पड़ा और राहगीरों के साथ मिलकर लुटेरे की जमकर पिटाई की इससे मौके से तीन लुटेरे फरार हो गए    आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं लुटेरे के पास से तीन अवैध कारतूस भी बरामद हुए हैं ।

LIVE TV