एसपी ऑफिस के सामने मिली कई दिन पुरानी लाश, हत्या का आरोप

Report:-Brajesh Panth/Lalitpur

कहते है पुलिस डाल डाल अपराधी पात पात और ये  प्रमाणित भी ललितपुर में हो गया। जब जिले की सुरक्षा का जिम्मा लेने बाले एसपी के ऑफिस के सामने एक युवक का सड़ा गला शव पानी मैं तैरता मिला. शव मिलने के बाद  जिले की आम जनता  के साथ साथ पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया।

शव कई दिन पुराना है खास बात है कि पुलिस स्वयं ही मृतक युवक की तलाश में एक हफ्ते से खाक खाक छान रही थी. वही मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है. क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में।

लाश मिली

ललितपुर के पुलिस कप्तान मिर्जा मंजर वेग के कार्यालय के सामने एक युवक का नहर में तैरता शव मिलने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में सीओ और कोतवाल एसपी ऑफिस के सामने पहुच गए और नहर से शव को निकालकर उसकी सिनाख्त में जुट गए. मृतक की शिनाख्त होते ही पुलिस के भी हांथ पाव फूल गए. बताया गया है आजाद पुरा निवासी अनिल श्रीवास्तव पिछले एक हफ्ते से घर से लापता था।

मथुरा में बारिश और कोहरे से बढ़ी किसानों की मुश्किलें, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

मृतक जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कर्मचारी था। परिजनों के अनिल के लापता होने की तहरीर सदर कोतवाली में 7 जनवरी को दी थी जिसके बाद पुलिस ने अनिल की गुमसुदी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस एक हफ्ते से ज्यादा समय लेने के बाद भी अनिल का कोई सुराग नही लगा सकी. लेकिन आज लापता अनिल का शव सड़ी गली हालत में एसपी ऑफिस के सामने से निकली नहर में तैरता हुआ मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमा सख्ते में आ गया।

वही परिजनों का आरोप है कि जिस दिन अनिल लापता हुआ था उस दिन ही पुलिस को कई जानकारी दी गयी थी लेकिन पुलिस ने पूरे मामले को गम्भीरता से नही लिया. अगर पुलिस सूचना के बक्त ही मामले का संज्ञान लेती तो ये घटना असम्भव थी। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। लेकिन मृतक अनिल अपने पीछे कई ऐसे सबाल छोड़ गया है जो शायद ललितपुर पुलिस कभी जबाब नही दे सके.

LIVE TV