लखीमपुर : घटना को लेकर पुलिस के इन सवालों में फंसते गए आशीष, रुट और वक्त को लेकर भी फंसी बात

लखीमपुरखीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटा आशीष मिश्र शनिवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आशीष को शुक्रवार को पेश न होने के बाद दूसरा नोटिस चस्पा कर सुबह 11.00 बजे शनिवार को बुलाया गया था। निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही आशीष वहां पहुंच गया। पूछताछ के बाद तकरीबन रात 11 बजे उसकी गिरफ्तारी की गई।

अपराध शाखा के दफ्तर में ही तकरीबन एक घंटे की जांच के बाद उसे रात 12 बजे के बाद सीजेएम दीक्षा भारती की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं पुलिस कस्टडी की मांगे जाने की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी।

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के अनुसार जांच में सहयोग न करने पर और सही जवाब न देने के कारण आशीष को गिरफ्तार किया गया। 3 अक्टूबर को हुए बवाल के बाद आशीष मिश्रा और 20 अन्य पर हत्या, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ यह मामला तिकुनिया थाने में दर्ज हुआ था।

सवालों में उलझे आशीष मिश्र

टीम के अधिकारियों ने आशीष मिश्र से तीखे सवाल किए, इन सवालों के जवाब में आशीष परेशान दिखा। टीम ने पूछा कि घटना के वक्त वह कहां था? सवाल किया गया तो उसकी गाड़ी उस रास्ते से होकर क्यों गई? घटना के बाद उसे कब जानकारी लगी कि कितने लोग मारे गए? यह जानकारी उसे कहां से लगी? इस दौरान आशीष मिश्र मोनू ने घटना के दिन अपने बनवीरपुर में होने की दलील दी। सूत्रों के अनुसार जब टीम ने पूछा कि घटना के दिन वह 2.36 से 3.30 के बीच वह कहां थे, वह इसका जवाब नहीं दे सका।

खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े।

LIVE TV