Twitter यूजर्स के लिए एक बुरी खबर , जल्द ही डिलीट होंगे ये सारे अकाउंट्स…

आज के समय में लोग सोशल मीडिया के अधिक दीवाने हो रहे हैं। वहीं देखा जाए तो सोशल मीडिया से जुडी एप फेसबुक हो या व्हाट्सप साथ ही ट्वीटर पर भी लोग अधिकतर एक्टिव रहते हैं।

 

 

खबरों की माने तो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बुधवार को यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी जल्द ही छह महीने से पुराने ट्विटर अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने वाली है।

फेसबुक पर एक फर्जी पेज बनाकर इन नेताओं से घूस की मांग, जानें क्या है पूरा मामला…

देखा जाए तो कंपनी के इस कदम से प्लेटफॉर्म का स्पेस काफी हद तक खाली हो जाएगा। दूसरी ओर ट्विटर ने उन यूजर्स को ई-मेल भेजे हैं, जिन्होंने छह महीने से अकाउंट लॉग-इन नहीं किया हैं। जहां यूजर्स को साइन अप करने के लिए 11 दिसंबर तक समय भी दिया गया है। लेकिन कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि कब तक अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा।

दरअसल ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अपने यूजर्स को शानदार सेवाएं देना चाहते हैं। इसके लिए हम छह महीने से पुराने अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने जा रहे हैं, जिससे अन्य यूजर्स को सटीक जानकारी मिलेगी। उन्होंने आगे कहा है कि हम अपने यूजर्स को ट्विटर पर एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं, जिससे वह इस प्लेटफॉर्म का फायदा उठा सकें। लेकिन ट्विटर से पहले याहू ने 2013 में लाखों यूजर्स के अकाउंट्स डिलीट किए थे, जो 12 महीनों से इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं थे। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल भी जल्द एक्टिव ना रहने वाले यूजर्स के अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट करने वाला है।

LIVE TV