लखनऊ विश्वविद्यालय: अब कुलपति सुनेंगे छात्रों व शिक्षकों की समस्या

लखनऊ। यूपी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना महामारी के काल में जहां लोग लॉकडाउन से परेशान म से जूझ रहे है। वहीं इन सब के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय से एक राहत की खबर सामने आई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रशासनिक अधिकारी हर सोमवार को दो घंटे शिक्षक, छात्रों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुनेंगे। छात्रों को कुलपति से मिलने में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।

वह अपनी समस्या वाइस-चांसलर के सामने नहीं रख पाते थे। इससे छात्रों को कभी-कभी विश्वविद्यालय छोड़ना भी पड़ जाता था। लेकिन अब लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रशासनिक अधिकारीयों ने फैसला किया है, कि वह हफ्ते में एक दिन यानी कि सोमवार को दो घंटे शिक्षक, छात्रों और कर्मचारियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र व शिक्षक अपनी समस्या लेकर सीधे कुलपति, वित्त अधिकारी व परीक्षा नियंत्रक से मिल सकेंगे। कुलसचिव ने बताया कि छात्रों,शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। इसमें हर सोमवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच छात्र, शिक्षक व कर्मचारी प्रशासनिक भवन में उपस्थित होकर व्यक्तिगत रूप से अपनी समस्या कुलपति समेत अधिकारियों को बता सकेंगे। अगले सोमवार से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इससे छात्र व शिक्षकों का सीधा सम्पर्क अधिकारियों से हो सकेगा और उनकी समस्या भी जल्दी हल होगी।

LIVE TV