लखनऊ में सर्राफा व्यापारी से साढ़े तीन लाख की लूट, मारपीट करके बदमाश फरार

रिपोर्टर  -सैय्यद अबू तलहा /लखनऊ

राजधानी लखनऊ में  लगातार सर्राफा व्यापारियों से लूट की घटना बढ़ती जा रही है ताज़ा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है.

जहाँ कार सवार 3 बदमाशो ने बदमाशों ने सर्राफा व्यपारी से मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया और व्यपारी को अदमरी हालात में छोड़ कर मौके से फरार हो गए स्थानीय लोगों द्वारा  सर्राफा व्यापारी को  पास के अस्पताल में भर्ती कराया  गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई  मौके पर पहुंची पुलिस  पीड़ित की तहरीर पर  मुकदमा दर्ज कर लिया है  और आगे की जांच में जुट गई है।

लखनऊ

पूरा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है जहाँ दुकान बन्द कर के घर जाते समय सर्राफा व्यापारी को शहिद पथ की सर्विशलेन पर कार सवार लुटरो ने  निशाना बनाया। सोमवार की शाम लगभग 7:45 बजे  स्कूटी से घर जाते समय सर्राफा व्यापारी को निशाना बनाया सूत्रों के अनुसार कार सवार महिला समेत चार लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम।

व्यापारी दिलीप कनौजिया वृन्दावन योजना रायवरेली रोड निवासी है जिसकी नैना ज्वलैर्स के नाम से नीलमथा बाजार मे आभूषण की दुकान है।

पीडित के अनुसार बदमाशो ने लगभग तीन किलो चांदी ,200 ग्राम सोने के जेवर की लूट की है जिनकी कीमत लगभग साढे तीन लाख रुपये है।

यूपी के बरेली में बूथ नंबर 6 और 15 से EVM मशीन ख़राब होने की ख़बरें

लूट की सूचना पर पुलिस के अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुँची और पीड़ित दिलीप कनौजिया को साथ मे लेकर घटना स्थल से लेकर उसकी दुकान तक पूरा जायजा लिए.

इसके बाद पीडित को मेडिकल के लिए भेजकर जांच मे जुटी वही पीड़ित की पत्नी ने मीडिया बातचीत करते हुए पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए साफ तौर पर कहा यदि पुलिस जल्द ही किसी निष्कर्ष पर नही पहुचती तो उसे हम लोग खुद इसी थाने पर पीटने को मजबूर होगे ।

LIVE TV