लखनऊ में सफेद कार के शौकीन चोरों का आंतक जारी, यूपी पुलिस के लिए बने सिरदर्द

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों कार चोरी का मामला बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार जितनी भी कारें इन दिनों चोरी हो रही हैं उनमें से अधिकतर कारें सफेद रंग की बताई जा रही हैं। माना जा रहा है कि राजधानी में कोई गिरोह सफेद रंग की कारों को अपना निशाना बना रहा है। इन कारों में फॉर्च्यूनर, इनोवा, क्रेटा और स्कॉर्पियो जैसी हाईटेक कारें शामिल हैं।

बीते 15 दिनों में चोरों का गिरोह अलीगंज से एक इनोवा और एक क्रेटा कार के अलावा आशियाना से फॉर्च्यूनर, गाजीपुर, हजरतगंज और विभूति खंड से एक-एक स्कॉर्पियो कार लेकर रफूचक्कर हो चुका है। सफेद कारों के शौकीन इस गैंग ने यूपी पुलिस की नाक में दम कर रखा है। यूपी पुलिस के हाथ अभी तक इस गैंग से जुड़ा कोई भी सुराग नहीं लग सका है जो दिन पर दिन सिरदर्द साबित होता जा रहा है।।

आपको बता दें कि मामले से जुड़ी कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग चुकी हैं जिसको आधार बनाते हुए गैंग तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। चोर सिर्फ सफेद कार को ही निशाना क्यों बना रहे हैं? यह भी पुलिस के लिए किसी बड़ी पहेली से कम नहीं है। फिलहाल यूपी पुलिस इस गैंग को लेकर सक्रिय हो चुकी है वहीं पूरे लखनऊ पर नजर बनी हुई है।

LIVE TV