लखनऊ में बैखोफ बदमाशों का आतंक, कार सवार पर तानी पिस्तोल
रिपोर्ट:अमन कुमार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दबंग बेखौफ होते जा रहे हैं। बीती रात गुरुद्वारा रिफॉर्म कमेटी के अध्यक्ष पर नशे में धुत दो कार सवार रईस ज़ादो ने पिस्टल तान दी। गुरुद्वारा रिफॉर्म कमेटी के अध्यक्ष चरणप्रीत बग्गा गोमती नगर से अपने घर की ओर जा रहे थे।
तभी कार सवार युवक ने 1090 चौराहे के समीप चरणप्रीत बग्गा की गाड़ी में पीछे से ठोकर मार दी और आगे जाकर रुक गए। जैसे ही बग्गा गाड़ी के पास पहुंचे तो युवकों ने चरणप्रीत के माथे पर पिस्टल तान दी घटना से चरणदीप सकते में आ गए।
घर में शीशा लगाने से पहले जान लें ये अहम बातें, कहीं यही तो नहीं बर्बादी का कारण
किसी तरह वहां से बच कर निकले उसके बाद दोनों नशे में धुत युवक अपनी कार लेकर आगे निकल गए। चरणप्रीत ने युवकों की कार का पीछा किया और उनकी कार की फोटो खींच ली थोड़ी ही आगे गौतम पल्ली एसओ की जीप खड़ी थी पीड़ित ने गाड़ी में बैठें दरोगा क़ो सुनाई।
लखनऊ महोत्सव की दसवीं संध्या पर स्थानीय कलाकारों ने जीता लोगों का दिल
लेकिन दरोगा ने मामले क़ो हल्के में लिया और सुबह आने क़ो कहा बेहतर रिस्पॉन्स ना मिलने के चलते बग्गा ने होम सेक्रेटरी से बात की ऊपर से फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में चरणदीप की तहरीर ली और आरोपियों की तलाश में जुट गई हालांकि देर रात तक आरोपी युवक पुलिस के चुंगल में नहीं आ सके।