लखनऊ में दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, युवक की हालत गंभीर

रिपोर्ट- शिवा शर्मा/लखनऊ 

लखनऊ में इन दिनदहाड़े बदमाश आये दिन किसी न किसी को गोलियों  बनाते हुए मौत के घाट उतार रहे है आज सुबह भी बाइक सवार दो बदमाशों ने रेलवे में तैनात कर्मर्चारी को सरेराह गोलीयो से भून दिया और मौके से फरार हो गए जांच में जुटी पुलिस की टीम अब बदमाशों की तलाश में है. लेकिन बड़ा सवाल की लखनऊ में ही आये दिन बदमाशों के हौसले बुलंद क्यों है.

राजधानी लखनऊ में आये दिन गोली की गूंज सुनाई दे रही है जिसके चलते बेख़ौफ़ बदमाश वारादत को अंजाम देकर फरार हो जाते है  और पुलिस भी इनके आगे बौनी नजर आ रही है।

कैंट थाने के पास युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को कोई  सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गेस्ट हाउस के सामने एपीसेन रोड पर एक युवक को गोली मारकर उसे अधमरा कर दिया और मौके से भाग निकले.

हत्या का प्रयास

तभी उधर से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। साथ ही घायल के बताया जा रहा है कि तीन गोलियां लगी हैं जिसमें सीने और पेट पर भी गोली लगी है |

घटना आज सुबह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एपीसेन रोड स्तिथ वृंदावन गेस्ट हाउस के सामने की है जहां बेखौफ बाइक सवार 2 बदमाशों ने सरेराह शाहनवाज नामके शख्श पर अचानक गोलिया दागना शुरू कर दी और मौके से भाग निकले.

घायल अवस्था में युवक अपनी मोटर साइकिल से गिरकर बेहोश हो गया और मौके पे जुटती भीड़ ने पुलिस को सूचना दी और घायल को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर ले गए स्थानीय लोगो का कहना है की हमलावरों ने तकरीबन 5 .राउंड फायरिंग की जिसमे से 3 गोलिया शाहनवाज़ के लगी है.

पेशे से शाहनवाज़ रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है और सुबह वजीरगंज स्तिथ अपने ,घर से चारबाग़ रेलवे स्टेशन के लिए निकला था लेकिन तभी बदमाशों ने उसे सरेराह भून दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियो के साथ फोरेंसिक के टीम को भी बुलाया गया और आसपास के सीसीटीवी की मदद से पुलिस की टीम ने छानबीन सुरु की.

करीना ने दी करिश्मा को अपनी भांजी की इस आदत से छुटकारा पाने की सलाह

आईजी इसके भगत का कहना है की ट्रामा में घायल शनवाज़ से बात करने के बाद चचेरे भाइयो से ज़मीनी विवाद की बात सामने आयी हैं जिसमे असगर,मुर्तज़ा और जॉन का नाम शाहनवाज़ ने बताया है तीनो की तलाश के साथ साथ आस पास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के साथ लोगो से पूछताछ की जा रही है.

साफ़ ज़ाहिर है की लखनऊ में आये दिन गोली के दम पर बदमाश किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे है और लखनऊ की हाईटेक पुलिस खामोश है साथ ही बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.

सूत्रों के मुताबिक इस घटना में भी बदमाशो ने 7.65 बोर की कारतूस का एस्तेमाल हुआ है यानी पिस्टल से गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है और घटना को वारदात देने वाले बदमाशों के गिरेवान तक लखनऊ कब तक डाल पाती है ये ज़रूर देखने वाली बात होगी.

LIVE TV