करीना ने दी करिश्मा को अपनी भांजी की इस आदत से छुटकारा पाने की सलाह

जब बात करें कपूर खानदान की तो करीना कपूर और करिश्मा कपूर की बॉन्डिंग की हर जगह तारीफ होती हैं. उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट ये साफ जाहिर करते हैं कि दोनों बहनों में कितना प्यार और लगाव है. साथ ही करीना अपनी बड़ी बहन की बेटी और बेटे से बहुत क्लोज़ हैं. इसलिए उनको बॉलीवुड की रॉकिंग मासी भी माना जाता है. उन्हें अक्सर ही अपने भांजी-भांजा समायरा और कियान के साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. समायरा-कियान के साथ तैमूर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.

kareena kapoor

हाल ही में एक चैट शो में करीना से पूछा गया कि एक सुपर मॉम होने के नाते वो अपनी भांजी समायरा को क्या सलाह देना चाहेंगी. इसपर बेबो ने बताया कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया का हमारे जीवन पर काफी असर पड़ रहा है. करीना ने बताया कि वो सोशल मीडिया के नेगेटिव इफेक्ट्स को देखते हुए अपनी बहन करिश्मा को लगातार बोलती हैं कि वो समायरा के ज्यादा सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगाएं.

Birthday 2019: इस एक्टर की हीरो बनकर नहीं विलेन बनकर हुईं फिल्में हिट

भांजी समायरा के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, ‘मेरी बहन की 14 साल की बेटी है. वो ज्यादातर समय सोशल मीडिया जैसे स्नेपचैट और बाकी चीजों पर बिजी रहती है. मैंने लोलो से कहा कि इसे कम करने की जरूरत है. क्योंकि सोशल मीडिया के चक्कर में आप घंटों एक ही जगह बैठे रहते हो और उसी में बिजी रहते हो. ना आप किताबें पढ़ते हो, ना बाहर की दुनिया के बारे में जानने की कोशिश करते हो. फैमिली, फ्रेंड्स के साथ समय बिताना कम हो जाता है. सोशल मीडिया को लिमिट में यूज करने की बेहद जरूरत है.’

बता दें कि करीना कपूर खुद भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. हालांकि उनकी टीम उनसे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है. वहीं, करिश्मा कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स करीना की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं.

करीना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अक्षय कुमार संग फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी. इसके साथ ही वे इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम और करण जौहर की तख्त में भी काम कर रही हैं. वहीं करीना टीवी डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 को भी जज कर रही हैं.

LIVE TV