लखनऊ में आईईटी ने दिए दस लाख से अधिक पैकेज का प्लेसमेंट

नई दिल्ली : आईईटी ने अब तक पेटीएम, टाटा, टीसीएस, हमिंगवे, हिडनबर्ग, हीरो मोटो कापर्स, इंडिया मार्ट समेत करीब 32 कंपनियां प्लेसमेंट कर चुकी है। जहां इसमें पेटीएम ने एक को और ऑक्टम ने चार छात्रों को लगभग 10.75 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरियां दी है। वही हीरो मोटो कापर्स में भी मेकेनिकल ब्रांच के चार छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिली है।

आईटी

 

जहां सीतापुर रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इस बार प्लेसमेंट के सारे रिकार्ड टूट गए। लेकिन पिछले 6 महीने में 32 से अधिक टॉप कंपनियां 200 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कर चुकी हैं और इसमें पेटीएम ने कम्प्यूटर साइंस के छात्र रिषभ को 10. 75 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी दी है , जबकि एडोब कंपनी का रिजल्ट बाकी है। वहीं प्लेसमेंट की बहार ने छात्रों के चेहरे खिला दिए हैं।

 

भाजपा का ये फैसला कहीं जीत पर भारी न पड़ जाए, इन 5 सासंदो ने पार्टी को दी चेतावनी…

 

बता दें की चार साल की कड़ी मेहनत के बाद छात्रों का एक ही सपना होता है कि कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिले। जहां नौकरी पढ़ाई के दौरान मिल जाए तो खुशी दोगुनी हो जाती है। और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इस बार ऐसा ही हुआ है। यहां 200 से अधिक छात्रों को सेमेस्टर खत्म होने से पहले नौकरी मिल गई है। आईईटी में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, आईटी समेत करीब कई ब्रांचों के करीब 380 छात्रों में से 200 छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। आईईटी के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ अरुण तिवारी बताते हैं कि अभी कई और कंपनियां लाइन में हैं। कुछ का रिजल्ट आया नहीं है। होली के बाद अप्रैल तक सौ और छात्रों के प्लेसमेंट की उम्मीद है।

 

LIVE TV