लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत

लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ की तरफ से आ रही अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में अचानक जा घुसी। जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक और कार के टायर फट गए और कार ट्रक के नीचे फंसी रह गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे 8 लोगों को काटकर बाहर निकाला, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों में सात जौनपुर और एक आजमगढ़ का रहने वाला है।

दरअसल जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र के देव रायपुर निवासी सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव अर्टिगा कार से अपने साथियों को लेकर आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी केंपस में टीचर के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे ।

घर से वे रात 10:00 बजे निकले थे। सुबह 8:30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर नंबर 37. 2 पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी। जोरदार टक्कर में टक्कर के बाद कार ट्रक के नीचे फसी रह गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार और ट्रक के टायर फट गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला।

एक साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखेंगे बिग बी और इमरान हाशमी

तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। 2 लोगों की सांसें चल रही थी इनको पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले इनकी सांस भी थम गई गाड़ी में मिले पहचान पत्रों के आधार पर सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई। मृतकों के नाम सदाफल यादव, कमलेश यादव, कमलेश कुमार पांडे, अखिलेश यादव, राजेश यादव, राकेश, नागेश यादव, अनिल कुमार के रुप में हुई है।

LIVE TV