Cousins के लिए डेटिंग बनी मुसीबत, सीरियल से हो सकते हैं बाहर
मुंबई: एक्टर्स की डेटिंग और अफेयर की खबरें उनको कभी सुर्खियां दिलाती हैं तो कभी उनके लिए मुसीबत बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी के इन दोनों एक्टर्स के साथ. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर रोशन मेहरा और कांची सिंह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. जिसकी वजह से दोनों को सीरियल से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें; ब्रेकअप के बाद, सुशांत इसी साल करेंगे शादी
स्टार प्लस ने इन्हें पहले ही वार्निंग दी थी कि अपनी डेटिंग को सुर्खियों में न आने दें. अगर ऐसे ही उनके बारे में खबरें आती रहीं तो उन्हें सीरियल से निकाल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें; Movie Review: अक्षय की एक्टिंग और वर्दी ने किया कमाल
रोशन मेहरा निभा रहे हैं नक्ष का रोल
वे इस सीरियल में ‘नक्ष’ और ‘गायत्री’ का रोल निभा रहे हैं. जो एक दूसरे के भाई-बहन (कजन) हैं.
यह भी पढ़ें; रणवीर सिंह ने इनकार किया, तब जाकर शाहरुख को मिली ये फिल्म
ऑन स्क्रीन भाई-बहन (कजिन) का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को पहले ही सख्त हिदायत दी गई थी कि अपनी डेटिंग की खबरों को सुर्खियों में न आने दें. क्योंकि इससे ऑडियंस पर गलत असर पड़ेगा.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस पर कई सालों से टेलीकास्ट हो रहा है.