Movie Review: अक्षय की एक्टिंग और वर्दी ने किया कमाल

रुस्तमफिल्म- रुस्तम

क्रिटिक रेटिंग- 3.5

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, इलियाना डी क्रूज ,ईशा गुप्ता, अर्जन बाजवा, कुमुद मिश्रा,पवन मल्होत्रा

डायरेक्टर- टीनू सुरेश देसाई

प्रोड्यूसर-  नीरज पाण्डेय, अरुणा भाटिया, नितिन केनी, आकाश चावला, वीरेंदर अरोरा, इश्वर कपूर और शीतल भाटिया

संगीत- अंकित तिवारी, जीत गांगुली, राघव सचार, अरकू प्रावो मुखर्जी

अवधि-  2 घंटा 30 मिनट

सर्टिफिकेट- U/A

रुस्तम की कहानी

फिल्म एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है. नेवी के कमांडर रुस्तम पावरी (अक्षय कुमार) लंदन में अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौटते हैं. अक्षय जब घर लौटकर आते हैं तो उनकी बीवी सिंथिया पावरी (इलियाना डीक्रूज) नहीं मिलती है. रुस्तम जमनाबाई (ऊषा कुलकर्णी) से पता करता है, तो उसे मालूम होता है कि वह 2 दिन से घर वापस ही नहीं आई. इसके बाद वह घर की तलाशी लेता है, तो उसके हाथ विक्रम माखीजा (अर्जन बाजवा) के लव लेटर और कई गिफ्ट्स मिलते हैं. गुस्से में आकर विक्रम को गोली मार देता है और खुद अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस के हवाले कर देता है.

यह भी पढ़ें; जब आलिया पर टिप टिप बरसा पानी तो भीगने आ गए अक्षय

माखीजा की बहन ईशा गुप्ता पुलिस को धमकी देते हुए केस की सही से जांच के हुकुम देती है. इंस्पेक्टर लोबो (पवन मल्होत्रा) उसे कानून की तहकीकात में रुकावट न डालने की सलाह देता है. जब केस कोर्ट में शुरू होता है, लेकिन इस केस को जाति-विशेष से जोड़ते हुए इराच बिलिमोरिया (कुमुद मिश्रा) अपने अखबार से केस को दिन पर दिन और दिलचस्प बना देता है. पब्लिक प्रोसिक्यूटर लक्ष्मण खांगनी (सचिन खेडेकर) विक्रम की तरफ से केस लड़ता है, लेकिन रुस्तम अपने केस की पैरवी खुद ही करता है.

यह भी पढ़ें; बदसलूकी के बाद अमेरिका बोला- सॉरी शाहरुख

डायरेक्शन- टीनू सुरेश देसाई ने फिल्म के निर्देशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने क्राइम और थ्रिलर को सही तरीके से दर्शाया है.

अभिनय- एकबार फिर अक्षय ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है.

संगीत- फिल्म के सभी गाने अच्छे है.

क्यों देखें- अक्षय कुमार के फैन हैं तो फिल्म देखने जरुर जाएं. सस्पेंस के शौक़ीन फिल्म को देखने जा सकते हैं.

क्यों न देखें- अगर आप सोच रहे हैं कि अक्षय की बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी कॉमेडी देखने को मिलेगी तो न जाएं.

LIVE TV