रोडवेज अधिकारी के लिए मंगाई गयी लस्सी में निकला कनखजूरा, खाद्य विभाग में करी शिकायत !

रिपोर्ट – दिलीप कटियार

फ़र्रुखाबाद : फतेहगढ़ स्थित रोडवेज वर्कशाप में एआरएम से आगरा के एआरएम मिलने आए । उनके लिए एक दुकान से लस्सी मंगाई गई। उस लस्सी में कनखजूरा निकल आया ।

उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में कर दी । रोडवेज अधिकारी की सुचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान में छापा मारकर लस्सी का सैंपल लिया ।

फतेहगढ़ स्थित रोडवेज वर्कशाप में स्थानीय एआरएम अंकुर विकास के मित्र आगरा के एआरएम प्रवीण कुमार मिलने आए थे ।

उनकी खातिरदारी के लिए अंकुर विकास ने अपने कर्मचारी जितेंद्र से फतेहगढ़ की नामी दुकान से लस्सी लाने को कहा ।

जब वह लस्सी लेकर कार्यालय पहुंचा तो जैसे ही अधिकारियों ने लस्सी का कुल्हड़ खोला सभी पीने लगे लेकिन एआरएम ने लस्सी का गिलास खोला तो सभी के होश उड़ गए ।

कोतवाल के आवास से ताला तोड़ कर चोरों ने उड़ाई सर्विस और निजी रिवाल्वर !

एआरएम प्रवीण ने खाने के लिए चम्मच से कुल्हड़ से लस्सी निकाली तो लस्सी के साथ मरा हुआ कनखजूरा निकल आया ।

यह देखकर सभी घबरा गए । एआरएम अंकुर विकास ने मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दी ।

इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कानपुर रोड स्थित राठौर लस्सी की दुकान पर छापा मारा । टीम ने वहां से लस्सी आदि के नमूने लिए । साथ ही दुकानदार को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

 

LIVE TV