रोक के बावजूद किसान कर रहे ये काम, जिला प्रशासन ने तेज की कार्रवाई

रिपोर्ट- राम चंद्र सैनी

फतेहपुर – पराली जलाने से हरियाणा , दिल्ली के बाद अब यूपी के पूर्वी इलाके में भी किसानों का पराली जलाने का सिलसिला जारी है , जिसके कारण पूरे क्षेत्र में धुंध फ़ैल गया है। इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा भी काफी प्रयास किया जा रहा है।

लेकिन उसके बावजूद भी हे किसान खेत में बचे पराली को आग लगाकर प्रदुषण फैला रहे हैं, ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है जहाँ इन दिनों किसान धान कटाई के बाद बचे हुए पराली को जलाकर प्रदुषण फैला रहे हैं। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही तेज़ कर दी है।

लेकिन किसानो के साथ साथ चौराहो में बड़े पैमाने पर कूड़ा जलाकर भी प्रदुषण फैलाया जा रहा हैं जिससे जिले में धुंध दिखाई देने लगा है, वहीँ डीएम ने बताया की NGT और शासन की रोक के बावजूद कुछ लोग खेतो में पराली जलाते हुए चिन्हित किये गए है।

रेलवे स्टेशन पर मिलेगी 3-स्टार होटल जैसी सुविधा, नहीं ढूंढना पड़ेगा होटल

जिनमे से 30 को नोटिस भेजकर कार्यवाही की जा रही हैं, और टीमों को गठित कर दिया गया है की अगर किसी ने पराली जलाया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी |

LIVE TV