रेलवे स्टेशन पर मिलेगी 3-स्टार होटल जैसी सुविधा, नहीं ढूंढना पड़ेगा होटल

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है अब उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर होटल के कमरों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा रेलवे स्टेशन पर ही थ्री स्टार होटल जैसे कमरे उन्हें मिलेंगे या कमरे काफी किफायती दर पर यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है इस सुविधा को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने शुरू किया है।

आईआरसीटीसी ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यह सुविधा शुरू की है इसमें डबल बेड के 3 स्टार सुविधा वाले 11 कमरे एक डोर मेट्री हाल का संचालन शुरू किया है इसमें चार महाराजा स्वीट और सा डीलक्स रूम सभी डबल बेड रूम में 123 वाला डॉरमेट्री भी शुरू हुआ है इन कमरों में यात्रियों को लजीज में गरमा गरम भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा कमरों में मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध है

घंटों के हिसाब से देना होगा किराया

महाराजा सूट

24 घंटे के लिए 2100

48 घंटे के लिए 3600 रुपए

12 घंटे के लिए 1500

9 घंटे के लिए 1300

6 घंटे के लिए 900

3 घंटे के लिए 700

डीलक्स रूम के लिए

48 घंटे के लिए 3000 रुपए

24 घंटे के लिए 1500

12 घंटे के लिए 1200

9 घंटे के लिए 900

6 घंटे के लिए 700

3 घंटे के लिए 500

डारमेट्री के लिए

24 घंटे के लिए 600

12 घंटे के लिए 450

9 घंटे के लिए 350

6 घंटे के लिए 250

3 घंटे के लिए 150

वहीं होटल के मैनेजर ने बताया कि जिन यात्रियों के पास टिकेट होगा ये सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी। बाहरी व्यक्तियों को यहां किसी प्रकार कि सुविधा नहीं मिलेगी।

LIVE TV