रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने किया जनता को जागरूक !

रिपोर्ट – नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ : पर्यावरण, जल संरक्षण, तम्बाकू निषेध व स्वछता को लेकर स्प्रिंग डेल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया प्रेरित |

स्प्रिंग डेल के बच्चों ने प्रदूषण, पर्यावरण, नदियों को स्वच्छ, तम्बाकू व धूम्रपान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1090 चौराहे से लोहिया पार्क तक मार्च किया व लोहिया पार्क में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और सभी से अपील की कि शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें |

 

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विकास कार्य न होने के चलते ग्राम प्रधान के खिलाफ की शिकायत !

 

स्प्रिंग डेल की निर्देशिका नीता खन्ना ने बताया कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से हमारे स्कूल के बच्चों ने सबसे अपील की कि पेड़ लगाएं, कूड़ा न फैलाए, धूम्र पान व तम्बाकू का सेवन न करें, नदियों को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें, जल का संचयन करें जिससे हमारा जीवन व आने वाली पीढ़ी स्वास्थ्य हो |

 

LIVE TV