देश का नाम रोशन करने वाली इन महिलाओं के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी रखा रैंप पर कदम

nternational Women’s Day 2019 के खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर रैम्प पर नज़र आयीं। ये फैशन शो देश की उन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए हुआ था जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। साइंटिस्ट से लेकर नेवी ऑफिसर, टेनिस प्लेयर सभी मुम्बई के फाइव स्टार होटल में इन्वाइट किया गया।

ये इवेंट खास इन्ही महिलाओं के लिए था। करिश्मा कपूर ने एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए रैम्प पर वॉक किया और साथ ही उससे पहले महिलाओं से जुड़े टॉपिक को भी इन महिलाओं के साथ डिस्कस किया।

करिश्मा कपूर ने फैशन डिज़ाइनर सामंत चौहान का डिज़ाइनर गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया। लोलो ने अपने इस लुक को खूबसूरत डायमंड ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया। इस ज्वेलरी ब्रांड की तरफ से ही ये इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया था।

आडवाणी, जोशी समेत भाजपा कई नेताओं के राजनीतिक सफर पर यही लगा सकती है विराम, कैसे…

nternational Women's Day 2019

करिश्मा कपूर के अलावा इस फैशन शो में मराठी एक्टर साई तम्ह्नकर, कृतिका कामरा और राशिका दुग्गल जैसी सेलिब्रिटीज़ भी नज़र आयीं। हालांकि इन्होंने रैम्प पर वॉक तो नहीं किया लेकिन इनका स्टाइलिश अवतार भी काफी रॉकिंग था।

पाकिस्तान की बदहाली पर हंसता पूरा संसार, इतनी इंटरनेशनल कंपनियां बिक्री की कगार पर खड़ी

एक डायमंड ब्रांड कम्पनी ने देश का नाम रोशन करने वाली इन महिलाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। लेफ्ट हैंड से राइट की तरफ एक-एक करते इन सभी महिलाओं के नाम हैं सबसे पहले साइंटिस्ट डॉक्टर चित्रा राजागोपाल फिर आईपीएस ऑफिसर रूपा दिवाकर, फिल्म प्रड्यूसर गुनीत मोंगा, टेनिस प्लेयर अंकिता रैना और नेवी ऑफिसर पूजा शर्मा। इनका नाम इनकी सबसे बड़ी पहचान है। भारत का नाम रोशन करने के लिए इन्होंने जितनी मेहनत की है इन्हें इंटरनेशनल वुमेन्स डे के खास मौके पर उसके लिए सम्मानित किया गया है।

आपने वैसे कई ग्लैमरस फैशन शो तो देखे होंगे, सोशल कॉज़ के लिए भी कई बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को रैम्प वॉक करते हुए देखा होगा लेकिन महिलाओं के सम्मान के लिए जिस तरह से forevermark  नाम के डायमंड ब्रांड ने फैशन शो ऑर्गनाइज़ किया इसके लिए उनकी सराहना की जा रही है।

पुलवामा और अयोध्या विवाद के बीच कांग्रेस के एक बार फिर ऊंचे हुए स्वर…

इस फैशन शो से पहले  ‘Breaking the Norms’ टॉपिक पर एक पैनल डिस्कशन हुआ और इसके बाद ग्लैमरस हॉल्टर नेक गाउन पहनक करिश्मा कपूर ने फैशन डिज़ाइनर सामंत चौहान का कलेक्शन रैम्प पर शोकेज़ किया।

LIVE TV